ट्रक की टक्कर से 2 बिजली कर्मियों की मौत-तीसरा गंभीर- सड़क पर बिखरे..

ट्रक की टक्कर से 2 बिजली कर्मियों की मौत-तीसरा गंभीर- सड़क पर बिखरे..
  • whatsapp
  • Telegram

फतेहपुर। ड्यूटी समाप्त होने के बाद ट्रिपलिंग राइडिंग करते हुए वापस लौट रहे तीन संविदा बिजली कर्मियों की बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, तीसरे का ट्रीटमेंट चल रहा है।

बुधवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक बउहा पावर हाउस पर काम करने वाला 20 वर्षीय दिलीप ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने साथी 21 वर्षीय बृजेश और 22 वर्षीय आनंद दीक्षित के साथ मंगलवार की रात बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकला था।

पावर हाउस से तकरीबन 19 किलोमीटर दूर बांदा- टांडा- सागर रोड पर लालोनी थाना क्षेत्र के सिंधाव गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

ट्रक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर सवार तीनों बिजली कर्मी तकरीबन 5 फुट हवा में उछलते हुए लगभग 10 से 15 फीट की दूरी पर जाकर गिरे, जिससे दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई।

जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते उससे पहले ही हादसे का जिम्मेदार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने आनंद को भी मृत घोषित कर दिया। घायल हुए बृजेश को कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर किया गया है, पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top