नेवल डाॅक में धमकी भरी कॉल- ट्रेस कर दो पियक्कड़ किये गिरफ्तार

नेवल डाॅक में धमकी भरी कॉल- ट्रेस कर दो पियक्कड़ किये गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। दारू के नशे में टल्ली होने के बाद दो आरोपियों ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करते हुए धमकी दे डाली। हरकत में आई पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए ट्रेंस कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार को मुंबई नेवल डॉक में धमकी भरी कॉल मिलने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया, दो कर्मचारियों ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कॉल करते हुए यह धमकी दी थी।

इस घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए फोन कॉल करने वालों को ट्रेस किया और छापामार कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी कॉल करने के समय नशे में टल्ली था और वही डॉक यार्ड का कर्मचारी है, उसका साथी जो डॉक का ही कर्मचारी है उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया है कि दोनों कर्मचारियों ने शराब के नशे में बुरी तरह टल्ली होने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को यह धमकी भरी कॉल कर दी थी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top