पिता ट्रेन के नीचे गिरे तो उन्हें बचाने ट्रेन के नीचे कूद गई दो बेटियां

पिता ट्रेन के नीचे गिरे तो उन्हें बचाने ट्रेन के नीचे कूद गई दो बेटियां

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया। सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़े। पिता को गिरता देख उनकी दोनों बेटियां भी उन्हें बचाने के लिए ट्रेन के नीचे कूद पड़ीं। मौके पर मौजूद जीआरपी और रेलवे स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को ट्रेन और पटरी के बीच से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश त्रिपाठी, निवासी गोंडा जिले के कटरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले हैं। रविवार को वे अपनी दो बेटियों के साथ सत्याग्रह एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आई, ओमप्रकाश चढ़ते समय संतुलन खो बैठे और नीचे गिर गए।

देखते ही देखते बेटियों ने बिना कुछ सोचे-समझे पिता को बचाने के लिए ट्रेन के नीचे छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी प्रभारी पंकज कुमार यादव और पुलिसकर्मियों ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक के लिए सिग्नल दिया और तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह एक चमत्कार जैसा था कि तीनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। बाद में मेडिकल टीम ने प्राथमिक जांच की, जिसमें सभी सुरक्षित पाए गए। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी टीम की तत्परता की सराहना की और कहा कि उनकी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

Next Story
epmty
epmty
Top