अपहरण करके ले जा रहे दो बदमाशों की दुर्घटना में मौत, तीन घायल

झुंझुनू, राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार देर रात एक कुख्यात बदमाश का एक वाहन में अपहरण करके भाग रहे बदमाशों का वाहन ट्रॉले से टकरा गया, इससे दो बदमाशों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जीत की ढाणी निवासी कुख्यात बदमाश डेनिस बावरिया रात करीब साढ़े 10 बजे चूरू बाइपास स्थित एक शराब ठेके के पास स्कॉर्पियो में बैठा था, तभी दो कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आये करीब छह बदमाशों ने उसे घेर लिया। उन्होंने हथियारों और लाठियों से वहां मौजूद लोगों को डरा दिया और डेनिस को जबरन स्कॉर्पियो में बिठाकर ले गये।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी। देर रात उनकी तलाश करने के बाद पुलिस उनका पता लगा लिया और उनका पीछा किया। पुलिस के दबाव में बदमाशों ने डेनिस को रसोड़ा गांव के पास फेंक दिया। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए अपह्रर्ताओं ने गाड़ी दौड़ायी। इसी दौरान उनकी कैंपर चूड़ी, अजीतगढ़ गांव के पास एक ट्रॉले से टकरा गयी। इससे कुख्यात बदमाश बाबूलाल और विनोद मीणा की मौत हो गयी। तीन बदमाश घायल हो गये। उन्हें मंडवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस वारदात के पीछे कुख्यात बदमाश दीपक मालसरिया का नाम सामने आ रहा है। डेनिस बावरिया और दीपक मालसरिया के बीच लंबे समय से वर्चस्व को लेकर रंजिश चली आ रही है। डेनिस बावरिया जिले के कुख्यात अपराधियों में गिना जाता है। उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में मारपीट, रंगदारी, लूट और अवैध हथियार रखने सहित 12 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।