हाईवे पर दो कंटेनरों की टक्कर- एक ड्राइवर की मौत- दो गंभीर

संभल। मुरादाबाद- आगरा हाईवे पर गांव अचलपुर के पास हुए बड़े हादसे में दो कंटेनरों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई है, जबकि मृतक ड्राइवर के साले तथा दूसरी गाड़ी में सवार व्यक्ति को घायल अवस्था में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार की सवेरे बदायूं के थाना बिसौली के गांव गुलरिया का रहने वाला रंजीत अपने बहनोई यशपाल के साथ कंटेनर में सवार होकर गुड़गांव जा रहा था।
मुरादाबाद- आगरा हाईवे से होते हुए जा रहा कंटेनर जब बहजोई- चंदौसी के बीच गांव अचलपुर के पास पहुंचा तो उसी समय फर्रुखाबाद के रहने वाले नंदू के कंटेनर के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है कि यशपाल अपने साले रंजीत के साथ बदायूं के आशफपुर से कंटेनर में गट्टा भर कर हरियाणा के गुडगांव जा रहा था।
हाईवे पर हुए हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों कंटेनर में फंसे लोगों को बाहर निकाला, इस दौरान यशपाल की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से रंजीत के अलावा दूसरे कंटेनर के ड्राइवर नंदू को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।