आंगन में खड़ी कार में हुए ब्लास्ट में दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत

आंगन में खड़ी कार में हुए ब्लास्ट में दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत

कोच्चि। उत्तरी पलक्कड़ जनपद में हुई दिल दहलाने वाली घटना में घर के आंगन में खड़ी कार के भीतर हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से झुलसे दोनों बच्चे अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। झुलसी हालत में बच्चों की मां का ट्रीटमेंट चल रहा है।

केरल के उत्तरी पलक्कड़ जनपद के पोल पुली इलाके में हुई घटना में 39 वर्षीय महिला एल्सी के दो बच्चे 6 वर्षीय अल्फ्रेड तथा 4 वर्षीय एमीलिना की घर के आंगन में खड़ी कार में खड़ी कर में लगी आग की चपेट में आकर मौत का निवाला बन गए हैं।

बताया जा रहा है कि महिला अपने दोनों बच्चों के साथ गाड़ी में बैठी हुई थी, जैसे ही महिला ने कार को स्टार्ट किया, वैसे ही जोर के धमाके के साथ गाड़ी में ब्लास्ट हो गया। पेट्रोल वर्जन की गाड़ी धमाका होते ही धूं धूं करके जल उठी।

घटना को देखकर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते उस समय तक महिला और उसके दोनों बच्चे बुरी तरह से झुलस चुके थे, एंबुलेंस की सहायता से तीनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

झुलसी महिला का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। ब्लास्ट किस वजह से हुआ है? पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top