आपस में ऐसी भिड़ी तेज रफ्तार दो कारें- खा गई 5 लोगों की जिंदगी

नई दिल्ली। हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही दो कारें आपस में ऐसी भिड़ी की पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान के बीकानेर हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही दो कारें आपस में टकरा गई। बताया जाता है कि यह हादसा बीकानेर हाईवे के सिखवाल के पास हुआ । यह एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि दोनों कारों में सवार नौ लोगों में से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि एक शव कार में ही बुरी तरह फंस गया था जिसे कटर का इस्तेमाल करके बाहर निकाला गया है। पुलिस के मुताबिक मरने वालों की पहचान मदन सारण, दिनेश, सुरेंद्र कुमार, मनोज झाकर और करण के रुप में हुई है बाकी चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
नोट - मामले की अपडेट की जा रही है। घटना की पूरी अपडेट आगे दी जाएगी