आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आई दो भैंसों की मौके पर मौत

वाराणसी। तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो भैंसों की बुरी तरह से झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई है। पीड़ित पशु पालक ने तत्काल पुलिस और राजस्व विभाग को मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को उचित मुआवजे की मांग की है।
जनपद वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर भीतरी गांव में हो रही बारिश के दौरान आकाश में तेज गर्जना के साथ चमकी आकाशीय बिजली यादव बस्ती के रहने वाले पन्नू यादव की खेत में बंधी दो भैंसों पर जाकर गिरी।
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दोनों भैंसों की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीण की भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना के संबंध में तुरंत पुलिस और राजस्व विभाग को जानकारी दी गई। सूचना पाते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें गांव में पहुंची और मामले की छानबीन की।
मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने पीड़ित पशुपालक को उचित मुआवजा दिए जाने की डिमांड उठाई है।