तालाब में डूबकर दो सगे भाई की हुई मौत, एक हुआ लापता

तालाब में डूबकर दो सगे भाई की हुई मौत, एक हुआ लापता

गया जी, बिहार में गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में आज तालाब में डूबकर दो सगे भाई की मौत हो गयी तथा एक अन्य लापता हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि काजी चौक गांव के समीप तालाब में चार बच्चे स्नान करने गए थे। इस दौरान सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।उनमें से एक बच्चा किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आया, उसने गांव में शोर मचाया। इसके बाद गांव के ही लालू कुमार ने दो बच्चों के शव को बाहर निकाला।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान काजीचक गांव निवासी इरशाद और बिरशाद के रूप में हुई है। वहीं फैयाज लापता है। लापता बच्चे की तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top