आमने-सामने दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर- दोनों बाइक सवारों की हुई मौत

आमने-सामने दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर- दोनों बाइक सवारों की हुई मौत

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना इलाके के बागोंवाली चौराहे पर दो बाईकों में इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि दोनों बाइक सवार लोगों की मौत हो गई है।

गौरतलब है कि बीती रात मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा इलाके के रहने के गांव बहेडा अस्सा के रहने वाले हिमांशु त्यागी अपनी बाइक पर सवार होकर दिल्ली हरिद्वार हाईवे से होते हुए सिसौना लिंक मार्ग से जब नई मंडी थाना इलाके के बागोंवाली चौराहे के पास हाईवे बाईपास पर पहुंचे तभी सामने से पचेड़ा रोड पर एक फैक्ट्री से अपनी ड्यूटी खत्म करके वापस अपने घर पुरकाजी थाना इलाके के गांव रंडावली जा रहे सेटू की बाइक और हिमांशु त्यागी की बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हिमांशु और सेटू की मौत हो गई है। हिमांशु और सेटू की एक्सीडेंट में मौत के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि हिमांशु त्यागी अपने परिवार के इकलौते बेटे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top