आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो चालक गंभीर- एक का कटा..

आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो चालक गंभीर- एक का कटा..

संभल। दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में उन्हें लेकर जा रहे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, एक बाइक चालक का इस हादसे में कान कट गया है, दोनों जिला अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराए गए हैं।

संभल के हयात नगर थाना क्षेत्र के गांव बेनीपुर चक का रहने वाला 24 वर्षीय अशोक पुत्र मुकेश अपनी दवाई लेने के लिए बाइक पर सवार होकर रायपुर जा रहा था। दूसरी तरफ से थाना बनिया ठेर क्षेत्र का रहने वाला बालवीर पुत्र बालवीर अपनी ससुराल से वापस लौट रहा था।

जैसे ही दोनों बाइक सवार रायपुर गांव के समीप पहुंचे तो दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और रामवीर तथा अशोक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।


मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top