PM के दौरे से पहले हिंसा-मोदी के कट आउट तोड़ने वाले दो गिरफ्तार

इंफाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले 11 सितंबर को हुई हिंसा के दौरान पीएम के कट आउट तोड़ने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश में ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही चल रही है।
सोमवार को मणिपुर के चुरा चांदपुर जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए लगाए गए बैनर एवं कट आउट तोड़ने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में 11 सितंबर को हुई हिंसा के दौरान रात के समय पर्सनमून और विलियन बाजार में उपद्रवियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैनर एवं कट आउट तोड़ दिए गए थे। हिंसा पर उतारू भीड़ ने बाद में उनमें आग लगा दी थी।
स्थानीय पुलिस प्रधानमंत्री के दौरे को सकुशल संपन्न कराने में लगी हुई थी, दौरा संपन्न होने के बाद अब कट आउट तोड़ने के आरोप में दो युवकों की गिरफ्तारी की गई है।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में हुई हिंसा के 2 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को राज्य के चुरा चांदपुर और इंफाल में पहुंचे थे, यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया था।