रौला जमाने को मारपीट कर ट्रैफिककर्मी की वर्दी फाड़ भागे दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। चोरी और सीनाजोरी की राह पर चलते हुए रॉन्ग साइड गाड़ी रोके जाने के मामले को लेकर मारपीट करते हुए ट्रैफिककर्मी की वर्दी फाड़ कर भागे दो और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिससे अभी तक पकड़े गए आरोपियों की संख्या तीन हो गई है।
मंगलवार को शहर कोतवाली पुलिस ने 2 नवंबर की शाम जुलूस के दौरान रॉन्ग साइड जा रही गाड़ी को रोके जाने पर ट्रैफिक कर्मी के साथ मारपीट करते हुए पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ कर मौके से भागे दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने रॉन्ग साइड गाड़ी रोके जाने पर ट्रैफिक कर्मी के साथ की गई मारपीट के मामले का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया था।
गठित की गई टीमों ने मंगलवार को सचिन पुत्र महेश सिंह निवासी अशोकनगर थाना ज्योति नगर दिल्ली और सूरजपाल पुत्र फूल सिंह निवासी राहुल गार्डन बेहटा हाजीपुर थाना लोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों रंगबाजों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। मारपीट की इस घटना के मामले में अभी तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार दौड़ धूप कर रही है।


