ट्रंप का सीज फायर उवाच जारी- 73 दिन में 25 वीं बार किया दावा

ट्रंप का सीज फायर उवाच जारी- 73 दिन में 25 वीं बार किया दावा

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत पाकिस्तान के बीच हुई जंग में सीजफायर कराने का दवा जारी है। 73 दिन में 25वीं बार सीजफायर का दावा करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत पाकिस्तान संघर्ष में पांच फाइटर जेट्स गिरे थे।

बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच जंग में सीजफायर कराने के साथ पांच फाइटर जेट्स गिरने का दावा किया है।

एक कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जंग की वजह से दोनों देशों के बीच बहुत ज्यादा तनाव बढ़ गया था, जिसके चलते मैंने आगे बढ़कर संघर्ष के बीच हस्तक्षेप किया और मैं इसे रुकवाने में कामयाब रहा।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उस समय दोनों देशों के बीच संघर्ष गंभीर हो गया था और पांच फाइटर जेट्स जंग के दौरान गिराए जा चुके थे।

उन्होंने दावा किया है कि इस जंग में किसी भी वक्त परमाणु हथियारों का इस्तेमाल हो सकता था। पिछले 73 दिनों के भीतर 25 वीं मर्तबा डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच जंग खत्म कराने का दावा कर चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top