ट्रंप को दो टूक- पहले 25% टैरिफ हटाए-फिर होगी ट्रेड डील पर कोई बात

ट्रंप को दो टूक- पहले 25% टैरिफ हटाए-फिर होगी ट्रेड डील पर कोई बात

नई दिल्ली। टैरिफ को वज्र के तौर पर इस्तेमाल करते हुए भारत को दबाव में लेने की रणनीति में जुटे अमेरिका को भारत की ओर से साफ तौर पर कह दिया गया है कि जब तक अमेरिका 25% अतिरिक्त शुल्क नहीं हटाता है उस वक्त तक ट्रेड डील को लेकर कोई बात नहीं होगी।

शुक्रवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल 25 अगस्त को राजधानी दिल्ली आकर भारत के साथ बातचीत करने वाला था, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक इस कार्यक्रम को रोक दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रुस से तेल खरीदे जाने को बड़ा अवरोध बताते हुए कहा कि जब तक इस मुद्दे को सुलझाया नहीं जाता है उस वक्त तक कोई व्यापार समझौता संभव नहीं है।

अधिकारी ने कहा है कि केंद्र सरकार अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखे हुए हैं और केवल 25 अगस्त को होने वाली वार्ता के दौर को स्थगित किया गया है।

उन्होंने कहा है कि हम अभी व्यापार समझौते पर बातचीत नहीं कर रहे हैं लेकिन बातचीत अभी जारी है। समझौते पर बातचीत करने के लिए पहले

25% अतिरिक्त शुल्क विचार करना होगा, क्योंकि अगर हम व्यापार समझौता करते हैं और अतिरिक्त शुल्क अभी भी लागू है तो यह हमारे निर्यात को के लिए कोई वैल्यू नहीं रखेगा

Next Story
epmty
epmty
Top