टैरिफ वॉर में ट्रंप हुए कामयाब- सोयाबीन के बदले चीन पर टैरिफ कम

नई दिल्ली। साउथ कोरिया में 6 साल बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ वार में कामयाब रहे हैं। जिनपिंग के अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदने को तैयार होने के बाद ट्रंप ने टैरिफ की दरों में 10% की कटौती का ऐलान किया है।
बृहस्पतिवार को साउथ कोरिया में 6 साल बाद चीन के राष्ट्रपति के साथ हुई मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ की दरों में 10% की कमी का ऐलान किया है, इसके बदले में शी जिनपिंग अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदने को तैयार हुए हैं। इस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हाथ ले, उस हाथ दे की नीति में कामयाब रहे हैं।
साउथ कोरिया से निकलने के बाद एयर फोर्स वन विमान में मीडिया कर्मियों से की गई बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि मैंने चीन पर फेंटेनाइल के कारण 20% का टैरिफ लगाया था जो काफी ज्यादा था। लेकिन अब मैं इसे 10% कम कर दिया है और यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा।
उन्होंने कहा है कि मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि शी जिनपिंग अब अमेरिका में फैल रही मौत यानी फेंटेनाइल से हो रही मौतों को रोकने के लिए बहुत मेहनत करेंगे।


