टैरिफ हथियार भांज रहे ट्रंप को नहीं पता अमेरिका रूस से क्या खरीद रहा

नई दिल्ली। टैरिफ को वज्र के तौर पर इस्तेमाल करते हुए खुद को भस्मासुर बनने की तरफ अग्रसर कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अभी तक इस बात का नहीं पता है कि उनका देश रस से क्या खरीद रहा है?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के रुस से तेल खरीदने की बाबत लगाए गए टैरिफ के जवाब में भारत ने कहा था कि अमेरिका भी रुस से यूरेनियम और खाद खरीद रहा है।
एक पत्रकार द्वारा जब इस बाबत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सवाल पूछा गया तो वह ऑफ द सिलेबस सवाल के सुनते ही पहले तो बुरी तरह सकपका गए और बाद में खुद को नियंत्रित करते हुए जवाब दिया कि वह इस बात को नहीं जानते हैं कि अमेरिका रूस से क्या खरीद रहा है?
रुस से अमेरिका द्वारा केमिकल और खाद आयात करने के सवाल पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, यह बयान तब आया है जब भारत ने सोमवार को कहा था कि अमेरिका खुद अभी तक रूह से यूरेनियम हेक्सा फ्लोराइड खाद और केमिकल्स मंगवा रहा है।
30 जुलाई को भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान करने वाले डोनाल्ड ट्रंप आज भारत पर और ज्यादा टैरिफ लागू करने का ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि कल मंगलवार को उन्होंने कहा था कि वह 24 घंटे के भीतर भारत पर भारी टैरिफ लगाने जा रहे हैं।