ट्रक ने उड़ाये बोलेरो के परखच्चे-सोते लोगों को कुचला- चार की मौत

प्रयागराज। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक ने सड़क किनारे चादर डालकर सो रहे सात लोगों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार कर बोलेरो के परखच्चे उड़ा दिए। घायल हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
सोमवार को जनपद प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में हुए बड़े हादसे में बेकाबू हुए ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि वह तेजी के साथ गाड़ी के आगे सो रहे सात लोगों पर चढ़ गई। इसके बाद भी ट्रक पहले से ही बोलेरो की चपेट में आए लोगों को रौंदता हुआ निकल गया।

इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है और बोलेरो बुरी तरह से डैमेज हो गई। ट्रक के तांडव से सड़क पर खूनी खून बिखरा हुआ दिखाई दिया, रास्ते से होकर गुजर रहे लोगों ने तुरंत हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों केशव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ परिवार बोलेरो में सवार होकर कानपुर से चलकर वाराणसी जा रहा था, लेकिन देर रात उनकी गाड़ी रास्ते में खराब हो गई। तमाम कोशिशों के बावजूद गाड़ी में आई खराबी दूर नहीं हो सकी, जिसके परिणाम स्वरूप गाड़ी में सवार सभी लोग सड़क किनारे बोलेरो को खड़ी कर उसके आगे ही चादर डालकर सो गए।
सोमवार की सवेरे तकरीबन 4:00 बजे ट्रक ने वहां पहुंचकर चारों तरफ खून की खून बिखरते हुए बुरी तरह से कोहराम मचा दिया।