गंगा स्नान करने जा रहे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर - 7 की मौत

गंगा स्नान करने जा रहे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर - 7 की मौत

पटना। आज सुबह-सुबह ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान करने जा रहे लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

गौरतलाप है कि बिहार के पटना जिले के मलामा गांव के कुछ लोग एक ऑटो में सवार होकर फतुहा गंगा नदी में गंगा स्नान करने के लिए सुबह-सुबह निकले थे। बताया जाता है कि जब यह ऑटो दनियावां इलाके में पहुंचा तो तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो के पर परखच्चे उड़ गए।

इस एक्सीडेंट में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में समाचार लिखे जाने तक जुटी हुई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top