हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर ट्रक में लगी आग- चालक और परिचालक ने..

हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर ट्रक में लगी आग- चालक और परिचालक ने..

सहारनपुर। दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरता हुआ दौड़ रहा ईटों से भरा ट्रक अचानक से आग का गोला बन गया। डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई थी, चालक और परिचालक ने जलते ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई है।

शनिवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक सहारनपुर जनपद के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली- यमुनोत्री हाईवे से होते हुए ईटों से भरा ट्रक दिल्ली की तरफ जा रहा था।

मायापुर रूपपुर बादशाही बाग के पास पहुंचते ही शायद ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते बेकाबू हुआ ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में जोरदार धमाका हुआ और उसमें आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और वह धूं धूं करके जलने लगा। हाईवे से गुजर रहे राहगीरों एवं आसपास के ग्रामीणों ने जब आग की तेज लपटें देखी तो इलाके में दहशत फैल गई।

लोग तुरंत घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। इसी दौरान ट्रक के ड्राइवर और परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते ट्रक से कूद कर अपनी जान बचा ली।

आग इतनी भयंकर थी कि उसने चंद मिनट के भीतर ट्रक को जलाकर राख कर दिया। जब तक फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग पर काबू पाती उस वक्त तक ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था।

Next Story
epmty
epmty
Top