UP के कांवड़ियों का ट्रक पलटा- कई की मौत- जल भरने जा रहे थे गंगोत्री

UP के कांवड़ियों का ट्रक पलटा- कई की मौत- जल भरने जा रहे थे गंगोत्री
  • whatsapp
  • Telegram

टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी में हुए एक बड़े हादसे में जल लेने के लिए गंगोत्री जा रहे उत्तर प्रदेश के कांवड़ियों का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई है। अभी तक इस हादसे में तीन लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है।

बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के कांवड़ियों का एक दल ट्रक में सवार होकर गंगोत्री जल लाने के लिए निकला था। सवेरे तकरीबन 10:00 बजे के आसपास नरेंद्र नगर के पास ऋषिकेश- टिहरी मार्ग पर जाजल फाकोट के पास पहुंचा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।


हादसा होते ही ट्रक में सवार सभी 17 कांवड़िए पलटे ट्रक के नीचे दब गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक ट्रक सड़क किनारे पलटा था, अगर वह खाई में गिर जाता तो बड़ा हादसा हो जाता। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए बचाव एवं राहत कार्य में जुट गई है।


अभी तक इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। घायल हुए कांवड़ियों में से पांच को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है जबकि नो अन्य का नरेंद्र नगर में ही ट्रीटमेंट चल रहा है। टिहरी की जिलाधिकारी नीतिका खंडेलवाल भी फिलहाल मौके पर मौजूद है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top