शादी के बाद पत्नी से चल रही अनबन से आहट युवक ने खुद को गोली मारी

शादी के बाद पत्नी से चल रही अनबन से आहट युवक ने खुद को गोली मारी
  • whatsapp
  • Telegram

गोरखपुर। शादी के बाद पत्नी के साथ चल रही अनबन से आहत हुए युवक ने खुद को गोली मार ली, परिजन गंभीर हालत में युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हालत नाजुक होने पर युवक को लखनऊ ले जाया गया है।

सोमवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक बेलीपार थाना क्षेत्र के कलानी खुर्द महोब गांव में रहने वाले 30 साल के युवक केशव सिंह ने रविवार की देर रात खतरनाक कदम उठाते हुए खुद को गोली मार ली है।

बताया जा रहा है कि पहले सऊदी अरब में नौकरी करने वाले केशव सिंह की डेढ़ साल पहले बभनान बस्ती की रहने वाली लड़की के साथ शादी हुई थी, कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी। पत्नी के मोबाइल में मिली तस्वीरों को लेकर जब विवाद की शुरुआत हुई जो केशव की पत्नी मायके चली गई। बाद में उसने केशव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। गांव लौटकर केशव बकरी पालन करने लगा।

रविवार की आधी रात के बाद घर पर ही अवैध हथियार से उसने खुद को गोली मार ली, गोली चलने की आवाज को सुनकर पहुंचे परिजन लहूलुहान पड़े केशव को उठाकर जिला अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में गंभीर स्थिति को देखते हुए केशव को लखनऊ के हायर सेंटर भेजा गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top