नौनिहालों पर आफत- बच्चों को लेकर जा रही तेज रफ्तार वैन पलटी

नौनिहालों पर आफत- बच्चों को लेकर जा रही तेज रफ्तार वैन पलटी

अमेठी। तेज रफ्तार और लापरवाही का कहर बच्चों पर लगातार टूट रहा है। छात्र-छात्राओं को स्कूल लेकर जा रही वैन तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में घायल हुए आधा दर्जन से अधिक बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को जनपद अमेठी के मुसाफिर थाना क्षेत्र के पूरे चौहान बनौली गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में शैम्फोर्ड स्कूल के वैन रोजाना की तरह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। रास्ते में तेज रफ्तार की वजह से ड्राइवर का गाड़ी के ऊपर से नियंत्रण हट गया।


परिणाम स्वरूप बेकाबू हुई वैन सड़क पर पलट गई, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय वैन के भीतर तकरीबन बीस बच्चे सवार थे। बेकाबू होकर गाड़ी के सड़क पर पलटते ही बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और जैन अहमद पुत्र गुफरान, असर अहमद, इनाया, मोहम्मद साकिब, रौनक और अनामिया समेत कई घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

इनमें से आधा दर्जन स्टूडेंट हायर सेंटर रैफर किए गए हैं। घटना को लेकर बच्चों के परिजनों का आरोप है कि ड्राइवर नशे की हालत में था और वह गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ा रहा था, जिससे वैन पलटने का यह हादसा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top