समय पर ईलाज नहीं मिला, दो की मौत, बीएमओ व ड्राइवर निलंबित

समय पर ईलाज नहीं मिला, दो की मौत, बीएमओ व ड्राइवर निलंबित

सूरजपुर, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बतौली ब्लॉक में रविवार शाम सड़क हादसे के बाद इलाज में देरी से दो मरीजों की मौत हो गई। घटना के बाद सीतापुर विधायक ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लापरवाह कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शांतिपारा क्षेत्र में तीन लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत बतौली अस्पताल लाया गया। जहां इलाज में लापरवाही और समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण एक बच्ची और उसकी मां ने दम तोड़ दिया। तीसरे घायल को गंभीर हालत में अंबिकापुर रेफर किया गया। लेकिन, अस्पताल के जिम्मेदार लोगों ने एंबुलेंस एक घंटे तक उपलब्ध नहीं कराई।

सीतापुर विधायक ने कहा,“यह गंभीर मानवीय लापरवाही है। हादसे के पीड़ितों को समय पर इलाज और परिवहन उपलब्ध कराना अस्पताल का प्राथमिक दायित्व है। जिसे यहां पूरी तरह नजरअंदाज किया गया।” विधायक ने मौके से ही जिला चिकित्सा अधिकारी को फोन कर बतौली के बीएमओ को निलंबित करने और जे़डीएस ड्राइवर की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।

जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top