पाक का साथ वाले तुर्किये का इलाज- मार्बल आयात से किया इंकार

उदयपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्किये का इलाज करने को आगे आते हुए मार्बल कारोबारियों ने तुर्किये से मार्बल आयात नहीं करने का ऐलान किया है।
बुधवार को उदयपुर मार्बल एसोसिएशन की ओर से तुर्किये से मार्बल आयात नहीं करने का फैसला लिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया है कि तुर्किये द्वारा भारत के खिलाफ पाकिस्तान को दिए जा रहे समर्थन के विरोध में संगठन की ओर से यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार से पूरे देश में तुर्किये के साथ मार्बल कारोबार और पर्यटन को प्रतिबंधित किए जाने की डिमांड उठाई है।
उधर प्रोसेसर समिति के अध्यक्ष कपिल सुराणा के अनुसार देश में कुल मार्बल आयात का 70% अकेले तुर्किये से होता है, जिसकी राशि तकरीबन ढाई हजार करोड रुपए है।
अब संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेज कर तुर्किये से सभी कारोबारी संबंध समाप्त करने की मांग उठाई है।