दगाबाजों की धरपकड़- आतंकियों के तीन मददगार अरेस्ट

श्रीनगर। सुरक्षा बलों की ओर से दगाबाजों की धर पकड़ के लिए चलाए गए अभियान के दौरान आतंकियों की मदद करने वाले तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है।
बुधवार को सुरक्षा बलों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहे सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जनपद के चिट्ठी बांदी इलाके में चलाएं गए चेकिंग अभियान के दौरान आतंकवादियों की मदद करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तीन दगाबाजों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया है कि अरेस्ट किए गए आतंकियों के मददगारों के कब्जे से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ इंडियन आर्मी की ओर से आतंकियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते आतंकियों का नेटवर्क अब धीरे-धीरे खत्म होने की तरफ बढ़ रहा है।
लेकिन दगाबाजों की वजह से आतंकी अभी तक राज्य के भीतर अपनी कारगुजारी जारी रखने में कामयाब हो रहे हैं।