जम्मू से लौट रही ट्रेनें फुल- बॉथरूम तक में लोग- खिड़कियों का..

जम्मू से लौट रही ट्रेनें फुल- बॉथरूम तक में लोग- खिड़कियों का..

लखनऊ। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाक सीमा पर उत्पन्न हुए तनाव के बीच जम्मू और कश्मीर में बसे उत्तर प्रदेश लोगों का तेजी के साथ हो रहा पलायन लगातार जारी है। वहां से आ रही ट्रेनों का भीड़ के लिहाज से बुरा हाल है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू से आने वाली ज्यादातर रेल गाड़ियों में पैसेंजर का हाउस फुल दिखाई दे रहा है, सामान्य ही नहीं बल्कि आरक्षित कोच के गेट तक भी पैसेंजर भरे रहते हैं।

ट्रेन के गेट बंद कर दिए जाने की वजह से खिड़कियों का इस्तेमाल गेट के तौर पर किया जा रहा है। जम्मू कोलकाता एक्सप्रेस जब चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यहां से कोलकाता जाने के लिए पहले से ही अनेक पैसेंजर इंतजार कर रहे थे।

जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो उसमें चढ़ने के लिए मारामारी शुरू हो गई, ट्रेन में पहले से ही जम्मू के यात्री बैठे हुए थे, जिसके चलते उन्हें उतरने तक की जगह नहीं मिल रही थी।

ट्रेन के चलने के डर से लोग किसी तरह खिड़कियों के सहारे बाहर निकले। हालात ऐसे हो चले हैं कि जम्मू कश्मीर गए लोग अब वापस उत्तर प्रदेश लौट रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top