दो मालगाड़ी के बीच टक्कर के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित

रांची, झारखंड में दक्षिण पूर्व रेलवे के आदरा रेल मंडल के चांडिल रेलवे स्टेशन के पास आज दो मालगाड़ी के टक्कर के कारण चांडिल-टाटानगर और चांडिल-बोकारो रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है।
दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश चारण ने आज बताया कि एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरे ट्रैक पर आ रही एक अन्य मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे के बाद अप और डाउन दोनों दिशाओं में ट्रेन परिचालन रोक दिया गया है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना के कारण 19 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है जबकि 15 ट्रेनें रद्द की गई हैं और 5 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं।
Next Story
epmty
epmty