सिद्धबली मंदिर के पास दर्दनाक हादसा- मैक्स पर गिरी चट्टान- दो की मौत

सिद्धबली मंदिर के पास दर्दनाक हादसा- मैक्स पर गिरी चट्टान- दो की मौत

कोटद्वार। सिद्धबली मंदिर के पास हुए बड़े हादसे में मैक्स गाड़ी के ऊपर भारी चट्टान आकर गिर गई, जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो लोग मौत के मुंह में समा गए। घायल हुए पांच लोगों को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को कोटद्वार- पौड़ी हाईवे पर सिद्धबली मंदिर के पास दर्दनाक हादसा हो गया है, किल्बोख़ाल से चलकर कोटद्वार आ रही मैक्स गाड़ी पर पहाड़ी से अचानक भारी चट्टान और मलबा आकर गिर गया। इस हादसे में मैक्स सवार दो लोगों की मौत हो गई है, जिनकी पहचान 20 वर्षीय सतबीर और 32 वर्षीय रविंद्र उर्फ मोटा के रूप में की गई है। हादसे में मरने वाले दोनों ही लोग पौड़ी गढ़वाल जनपद के रहने वाले होना बताए गए हैं।

इस हादसे में घायल हुए पंकज, सिमरन, मीनाक्षी, देवेंद्र और दिनेश को ट्रीटमेंट के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद प्रशासन और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया।

Next Story
epmty
epmty
Top