बारिश व जलभराव से लगे जाम-स्कूल कॉलेज बंद- वर्क फ्रॉम होम के आदेश

बारिश व जलभराव से लगे जाम-स्कूल कॉलेज बंद- वर्क फ्रॉम होम के आदेश
  • whatsapp
  • Telegram

गुरुग्राम। सिगनेचर टावर चौक के अंडरपास के बारिश के बाद लीक होने से द्वारका एक्सप्रेस समेत कई सड़कों पर लगे जाम से हुए जल भराव से उत्पन्न जाम की स्थिति को देखते हुए डीसी ने सभी कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा स्कूलों को भी ऑनलाइन क्लासेज के आदेश जारी किए गए हैं।

मंगलवार को मौसम विभाग की और से भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, लगातार हो रही बारिश से हरियाणा में 40000 किसानों की तकरीबन ढाई लाख एकड़ फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो चुकी है। इसे देखते हुए सरकार ने सभी विभागों के अफसरों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है।


गुरुग्राम में सिगनेचर टावर चौक के अंडर पास के बारिश के बाद लीक हो जाने से द्वारका एक्सप्रेस समेत मेट्रो सिटी की कई सड़कों पर जल भराव हो गया है, जिससे जगह-जगह जाम के हालात उत्पन्न हो गए हैं।

परिस्थितियों को देखकर डीसी ने सभी कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वह वर्क फ्रॉम होम करायें। इसके अलावा स्कूलों को भी जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि वह फिजिकल क्लास के बजे ऑनलाइन क्लासेस शुरू करें।


उल्लेखनीय है कि बीते दिन हुई बारिश के बाद सोमवार की देर शाम को गुरुग्राम में भारी जाम लग गया था, इस दौरान सभी सड़कें जाम हो गई थी।

नेशनल हाईवे- 48 पर तकरीबन 6 किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लगी रही थी, इसके बाद आधी रात के करीब खुद डीसी और सीपी को फील्ड में उतरना पड़ा था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top