दिल्ली पौड़ी हाईवे पर ट्रैफिक बंद- तटबंध व उस पर बनी सड़क गंगा में बही

दिल्ली पौड़ी हाईवे पर ट्रैफिक बंद- तटबंध व उस पर बनी सड़क गंगा में बही

बिजनौर। गंगा बैराज रावली के पास कटान की वजह से विकराल रूप धारण करने वाली गंगा नदी में तटबंध और उसके ऊपर बनी पक्की सड़क पानी के तेज बहाव में बह गई है। सुरक्षा कारणों से दिल्ली पौड़ी हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगा दिया गया है।

मंगलवार को दिल्ली- पौड़ी हाईवे पर भारी गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है‌ गंगा बैराज के पास स्थित अपलेक्स बांध के किलोमीटर 6 के पास रविवार की सवेरे शुरू हुआ कटान आज मंगलवार को लगभग 500 मीटर की लंबाई तक पहुंच गया है।


विकराल रूप धारण कर चुके गंगा कटान की वजह से तटबंध और उसके ऊपर बनी पक्की सड़क गंगा नदी के तेज बहाव में बह गई है। तटबंध के टूटने से अब दर्जन भर से अधिक गांवों के साथ हजारों हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फसल पर खतरे के बदले खड़े हो गए हैं।

सिंचाई विभाग और प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं, तटबंध को बचाने के लिए पेड़ों को काटकर और पत्थरों को तटबंध पर रखा जा रहा है। जेसीबी की मदद से पत्थरों को गंगा की धारा के मुहाने पर डाला जा रहा है।

गंगा में हो रहे कटान को रोकने के लिए सैकड़ों मजदूर, कई जेसीबी और पोकलेन मशीन काम में जुटी हुई है‌। ग्रामीण और अधिकारी भी इस काम में मौके पर मौजूद रहकर अपना सहयोग दे रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top