श्री राम लिखें बैग के साथ पर्यटक को नहीं मिली ताजमहल में एंट्री

आगरा। प्रेम की निशानी कहे जाने वाले ताज के दीदार के लिए श्री राम लिखे बैग के साथ पहुंचे पर्यटक को ताजमहल के भीतर एंट्री नहीं दी गई। गेट पर सुरक्षा के लिए तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उसे श्री राम लिखे बैग के साथ ताजमहल के भीतर जाने से रोक दिया। इस घटना के बाद योगी यूथ ब्रिगेड की ओर से कहा गया है कि संगठन 51 साधुओं को लेकर ताजमहल जाएगा।
दरअसल कानपुर के रहने वाले कथावाचक आशीष कुमार अपने आठ मित्रों एवं परिवार के साथ ताज के दीदार के लिए आगरा पहुंचे थे। टिकट लेने के बाद जब वह स्मारक के गेट पर पहुंचे तो उन्होंने अपने बैग को स्कैनिंग मशीन में रख दिया।

जैसे ही बैग दूसरी तरफ निकला वैसे ही सीआईएसएफ के जवान ने बैग के साथ उन्हें ताज के भीतर जाने से रोक दिया। सीआईएसएफ के जवान ने कहा की श्री राम लिखा बैग लेकर आप अंदर नहीं जा सकते हैं।
आशीष ने पूछा कि आखिर इस बैग को लेकर क्यों नहीं जा सकते हैं? इस पर सीआईएसएफ के जवान ने कहा कि उनके बैग के ऊपर श्री राम लिखा हुआ है।
इसे लेकर आशीष ने नाराजगी भी जताई लेकिन सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद उनके साथ आए अन्य लोग भी ताजमहल देखने के लिए नहीं गए और उन्होंने अपने पैसे वापस देने की डिमांड रखी।