मूसलाधार बारिश- महादेव के चरणों में पहुंची मां गंगा- हाई अलर्ट घोषित

ऋषिकेश। देवभूमि ऋषिकेश और पहाड़ियों पर लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, भारी बारिश के चलते कलकल करते बह रही मां गंगा हिलौरें मारते हुए महादेव के चरणों तक जा पहुंची है।
सोमवार को ऋषिकेश और शिवालिक पहाड़ियों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से देवभूमि में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, भारी बारिश के चलते शिव मूर्ति जलमग्न हो गई है।

परमार्थ निकेतन के घाट गंगा के पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं। गंगा नदी में पानी हिलोर मारते हुए घाट तक पहुंच कर महादेव के चरण स्पर्श कर रहा है।
लगातार हो रही बारिश के चलते उत्पन्न हुए बाढ़ के हालातों को ध्यान में रखते हुए हाई अलर्ट डिक्लेयर कर दिया गया है, पुलिस और प्रशासन की राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंचकर गंगा किनारे स्थित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में जुट गई है। उधर हरिद्वार में भी गंगा में पानी का जलस्तर बढ़ गया है।