पुलिस से बचने को कादरी ने कटवा दी दाढ़ी मूंछ- कोर्ट में किया सरेंडर

पुलिस से बचने को कादरी ने कटवा दी दाढ़ी मूंछ- कोर्ट में किया सरेंडर

इंदौर। लव जिहाद फंडिंग मामले में 3 महीने से फरार चल रहे पार्षद ने अदालत में सरेंडर कर दिया है, पुलिस से बचने को दाढ़ी मूंछ कटवा कर पहुंचे पार्षद को देखते ही पुलिस की मौजूदगी के बावजूद पब्लिक का आक्रोश फूट पड़ा। कूटने को आगे बढ़े लोगों से किसी तरह सुरक्षित बचाकर पुलिस ने उसे कोर्ट कक्ष तक पहुंचाया।

शुक्रवार को लव जिहाद फंडिंग मामले में तीन महीने से फरार 40000 रुपए के इनामी पार्षद अनवर कादरी ने भेष बदल कर कचहरी पहुंचते हुए अदालत में आत्म समर्पण कर दिया है।

पिछले तीन महीने से फरार चल रहा पार्षद अनवर कादरी पुलिस से जान बचाने को अपनी दाढ़ी मूंछ कटवा कर कचहरी में पहुंचा था। बाणगंगा पुलिस ने अदालत से उसका 8 दिन का जब रिमांड मांगा तो अदालत से मिले रिमांड के बाद जैसे ही पुलिस पार्षद अनवर कादरी को लेकर बाहर आई तो पब्लिक में आपाधापी मच गई।

भीड़ में शामिल लोग कादरी को कूटने के लिए उसे पकड़ने को दौड़ पड़े, पुलिस कादरी को भगाते हुए अदालत के गेट के बाहर गाड़ी तक ले गई और तुरंत उसे गाड़ी में बिठाकर वहां से चलती बनी।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंतोडिया ने बताया है कि पार्षद अनवर कादरी आज अदालत में पेश हुआ है, वह दो मामलों में वांटेड था। अब पुलिस रिमांड के दौरान कादरी से पूछताछ की जाएगी और घटना से संबंधित सबूत इकट्ठा किए जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top