TMC अध्यक्ष रज्जाक खान को गोलियों से भूना- धारदार हथियार से भी..

कोलकाता। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस नेता की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने गोली मारने के बाद टीएमसी नेता को धारदार हथियारों से काट दिया, जिससे टीएमसी नेता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद इलाके को घेर कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पश्चिम बंगाल के दक्षिण- 24 परगना जनपद में चालता बेरिया इलाके में बृहस्पतिवार की देर रात अंजाम दी गई मर्डर की वारदात में तृणमूल कांग्रेस के भांगर ब्लॉक अध्यक्ष रज्जाक खान की बेरहमी हत्या कर दी गई है।
मर्डर की यह वारदात उस वक्त अंजाम दी गई जब तृणमूल कांग्रेस नेता रज्जाक खान भांगर बाजार से अपने गांव मरीचा लौट रहे थे। चलता बेरिया इलाके में नहर के पास पहुंचते ही हमलावरों ने रज्जाक खान को घेर लिया।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले तृणमूल कांग्रेस नेता पर गोलियां चलाई और उसके बाद धारदार हथियारों से हमला कर रज्जाक खान को काट दिया। हमले में बुरी तरह से लहूलुहान हुए तृणमूल कांग्रेस नेता की मौके पर ही मौत हो गई।
मर्डर की वारदात की जानकारी मिलते ही काशीपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और इलाके को घर कर जांच शुरू कर दी।
घटना के तुरंत बाद तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मौला मौके पर पहुंचे और उन्होंने हत्या पर गहरा दुख जताते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।