टीएमसी MLA का ऐलान- बेलडांगा में रखी जाएगी बाबरी मस्जिद की नींव

टीएमसी MLA का ऐलान- बेलडांगा में रखी जाएगी बाबरी मस्जिद की नींव
  • whatsapp
  • Telegram

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने आगामी 6 दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखें जाने का ऐलान करते हुए कहा है कि इस मौके पर कई मुस्लिम नेता भी मौजूद रहेंगे। टीएमसी विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक बयान बाजी और आरोप एवं प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।

शनिवार को पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि आगामी 6 दिसंबर को अयोध्या के बजाय पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जनपद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखी जाएगी। इस मस्जिद के निर्माण में 3 साल का समय लगेगा। इस मौके पर होने वाले आयोजन में कई मुस्लिम नेता भी शामिल होंगे।

तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर की इस घोषणा के विरोध में अब पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी ने बरहामपुर में राम मंदिर बनाने का ऐलान किया है।

बीजेपी सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा है कि अगर कहीं बाबरी मस्जिद बनती है तो हम वहां मंदिर बनाकर रामलला को वापस लाएंगे। उन्होंने पूछा है कि आखिर बेलडांगी में बाबरी मस्जिद किस वजह से होनी चाहिए? जबकि बाबर एक लुटेरा था और उसके नाम पर देश में कहीं भी कुछ बनना स्वीकार्य है।

उधर कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक के बयान को लेकर कहा है कि हम इसे लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है। हम रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, महिलाओं, किसानों एवं मजदूरों के साथ समावेशित और समानता की बात करते हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top