शहीद स्मारक की सफाई के बाद तिरंगा यात्रा- डेढ़ किलोमीटर की यात्रा....

हापुड़। आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीद स्मारक की साफ सफाई करने के बाद निकाली गई तकरीबन डेढ़ किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और देश की आन, बान तथा शान में गगन भेदी नारे लगाए।
रविवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी हापुड़ देहात मंडल की ओर से गांव असौडा में तिरंगा यात्रा एवं शहीद स्मारक स्वच्छता ऑपरेशन का आयोजन किया गया।
स्वच्छता अभियान से शुरू हुई कार्यक्रम की शुरुआत के अंतर्गत कार्य कर्ताओं द्वारा शहीद स्तंभ की साफ सफाई की गई और पुष्प अर्पित कर उन्होंने शहीदों को नमन किया।
इसके बाद तकरीबन डेढ़ किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई, तिरंगा चौक से पुराने महल तक निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ो लोग शामिल हुए जो हाथों में तिरंगा लिए हुए थे।
इस दौरान युवाओं ने देशभक्ति के नारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया। यात्रा के दौरान देशभक्ति के गीतों की गूंज से पूरा क्षेत्र राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल और पूर्व अध्यक्ष मालती भारती मौजूद रही।