जिप्सी पर झपट्टा मार टाइगर ने पर्यटकों को दौड़ाया- बाल बाल बचा परिवार

जिप्सी पर झपट्टा मार टाइगर ने पर्यटकों को दौड़ाया- बाल बाल बचा परिवार
  • whatsapp
  • Telegram

पीलीभीत। टाइगर रिजर्व में बाघ की गतिविधियां देखने के लिए पहुंचे पर्यटकों को जिप्सी पर झपट्टा मार बाघ ने दौड़ा लिया। सिर पर पैर रखकर भागा परिवार किसी तरह बाघ के हमले की चपेट में आने से बाल बाल बचा।

वीकेंड पर पूरनपुर के रहने वाले नितिन अग्रवाल अपनी पत्नी और परिवार के नो अन्य सदस्यों के साथ टाइगर रिजर्व का भ्रमण करने के लिए पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने सफारी राइड बुक की और परिवार के सभी लोग जिप्सी पर सवार होकर जंगल ट्रैकिंग के लिए निकल गए।

पहली बार जंगल सफारी पर गए बच्चे बाघ को देखने की जिद कर रहे थे, दोपहर के समय जब झाड़ियों में हलचल दिखाई दी तो जिप्सी के ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार धीमी कर दी। इसी दौरान बाघ को देखकर जिप्सी में सवार बच्चे अपना मोबाइल निकाल कर वीडियो शूट करने लगे।


इसी दौरान बाघ का मूड बिगड़ गया और उसने जिप्सी का पीछा करना शुरू कर दिया, मौत को पीछे देख परिवार के लोग बुरी तरह से सहम गए और बच्चे भागो भागो चिल्लाने लगे।

ड्राइवर ने जब तक स्पीड बढ़ाई, उस वक्त तक बाघ गाड़ी के करीब पहुंच चुका था, इस दौरान बाघ ने झपट्टा भी मारा, लेकिन ऊंचाई अधिक होने की वजह से वह जिप्सी तक नहीं पहुंच सका। इस दौरान बाघ के पंजे से जिप्सी के टायर के पास की बॉडी उखड़ गई। किसी तरह मौके से भागे परिवार ने खुद को बाघ का निवाला बनने से बचाया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top