हमला कर बाघ ने तीन बकरियों को बनाया निवाला- दो जख्मी

शाहजहांपुर। जंगल से चारा खाने के बाद वापस लौट रही बकरियों पर बाघ ने हमला बोल दिया। गन्ने के खेत में छिपे बाघ ने तीन बकरियों को हमला कर मार डाला, जबकि दो को घायल कर दिया। बकरियां लेकर आ रही महिलाएं चीखती चिल्लाती हुई गांव की तरफ दौड़ी। जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े, जिसके चलते बाघ जंगल में घुस गया।
शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में हरिहरपुर गांव की रहने वाली किरण देवी और रामवती देवी अपनी तकरीबन दर्जन पर बकरियों को चराने के बाद वापस लौट रही थी, इसी दौरान रास्ते में गन्ने के खेत के भीतर छिपकर बैठे बाघ ने बकरियों पर हमला बोल दिया। बाघ के हमले में तीन बकरियां की मौत हो गई जबकि दो बकरियां जख्मी हो गई।
बाघ के अटैक से बुरी तरह घबराई दोनों महिलाएं मदद के लिए चीखती चिल्लाती हुई गांव की तरफ भागी और परिजनों को घटना की जानकारी दी। बाघ के हमले की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने लाठी डंडों के साथ मौके की तरफ दौड़ लगा दी।
ग्रामीणों ने वन विभाग को भी घटना की जानकारी दी। दरोगा डोरी लाल की अगवाई में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बाघ के हमले से गांव के लोगों में भारी दहशत का माहौल व्याप्त है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से कांबिंग कर बाघ को गांव के जंगल से कादेड़ने की मांग की है।