बेटों के सामने पिता को खा गया टाइगर- झपट्टा मारकर किसान को..

पीलीभीत। खेती बाड़ी का काम समाप्त करने के बाद खेत से लौट रहे किसान पर बाघ ने हमला बोल दिया। गर्दन पर झपट्टा मारने के बाद टाइगर किसान को तकरीबन 300 मीटर घसीटकर ले गया और किसान के हाथ, पैर तथा आधे से ज्यादा सिर को खा गया। बाद में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पटाखे फोड़ कर नरभक्षी टाइगर को मौके से भगाया।
बुधवार को हरीपुर रेंज के वन रेंजर शाहिर अहमद की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि नजीरगंज गांव का रहने वाला 50 वर्षीय हंसराज रोजाना की तरह मंगलवार को खेतों पर काम करने के लिए गया था।
देर शाम जब वह अपने बेटों के साथ खेत से वापस लौट रहा था तो इसी दौरान जंगल से निकलकर आए टाइगर ने किसान पर हमला बोल दिया। गर्दन पर झपट्टा मारकर टाइगर किसान को तकरीबन 300 मीटर दूर घसीट कर ले गया और वहां किसान के हाथ, पैर तथा आधे से ज्यादा सिर को खा गया।
जब किसान काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों के साथ किसान के बेटे तलाश करते हुए मौके तक पहुंचे। वहां खेत पर पिता के खून से सने कपड़े और टॉर्च पड़ी हुई थी।
बेटा थोड़ी दूर आगे गया तो पेड़ के नीचे बैठा टाइगर किसान को आराम के साथ खा रहा था। ग्रामीणों ने शोर मचाया और पटाखे फोड़े, तब कहीं जाकर टाइगर किसान की लाश को छोड़कर भागा।
बेटा दौड़ते हुए पहुंचा तो वह पिता की हालत को देखकर बेहोश हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।