मणिमहेश की यात्रा में पंजाब के तीन युवकों की इस चीज की कमी से गई जान

मणिमहेश की यात्रा में पंजाब के तीन युवकों की इस चीज की कमी से गई जान

भरमौर। मणिमहेश यात्रा पर गए पंजाब के तीन युवाओं की हिमाचल में मौत हो गई है। ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले तीन युवाओं में दो पठानकोट तथा एक गुरदासपुर का रहने वाला युवक बताया गया है।

सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मणिमहेश में बीती रात हुई दो युवाओं की मौत के बाद आज सवेरे भी एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मणिमहेश यात्रा के दौरान तीनों श्रद्धालुओं की जान ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से गई है।

मृतकों की पहचान पंजाब के पठानकोट के रहने वाले 18 साल के अमन और 18 साल के रोहित के अलावा गुरदासपुर निवासी 26 वर्षीय अनमोल के रूप में हुई है।

अमन और रोहित के परिजनों को स्थानीय प्रशासन द्वारा सूचित कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक अमन को बीती रात कमाल कुंड से रेस्क्यू किया गया और गौरीकुंड में उसकी मौत हो गई। जबकि रोहित की मौत कुगती ट्रैक पर ऑक्सीजन की कमी से हुई है।

उधर अनमोल की मौत सोमवार की सवेरे तकरीबन 10:00 बजे होना बताई गई है। माउंट ट्रेनिंग और एनडीआरएफ की टीमें ऑक्सीजन की कमी से अपनी जिंदगी से हाथ धोने वाले तीनों युवाओं के शव भरमौर लेकर आ रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top