तीन मंजिला मकान का लेंटर गिरने से दबे मजदूर-3 को निकाला बाहर

तीन मंजिला मकान का लेंटर गिरने से दबे मजदूर-3 को निकाला बाहर
  • whatsapp
  • Telegram

ग्रेटर नोएडा। निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान का लेंटर सेटरिंग खोलने के दौरान अचानक से भरभराकर तेज आवाज के साथ नीचे आ गिरा। लेंटर के मलबे में काम कर रहे पांच मजदूर दब गए। इनमें से तीन को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि अंदर दबे दो मजदूरों की तलाश जारी है।


बुधवार को गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के नगला हुकम सिंह गांव में रहने वाले महावीर के तीन मंजिला मकान का पिछले दिनों लेंटर डाला गया था, जिसकी सेटरिंग आज खोली जा रही थी। अचानक से तीन मंजिला मकान का लेंटर भरभराकर धमाके के साथ नीचे गिर गया। जिससे मौके पर चारों तरफ अफरा तफरी मच गई।


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जेसीबी की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे तीन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घायल हुए तीनों मजदूर तुरंत एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजे गए, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मलबे में दबे दो मजदूर अभी तक लापता होना बताए गए हैं, जिनकी तलाश का काम तेजी के साथ चल रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top