शराब ठेकाकर्मियों द्वारा ग्राहक के घर गोलीबारी से तीन लोग घायल

भरतपुर, राजस्थान में भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में बुधवार को शराब के ठेके पर 10 रुपये अधिक लेने को लेकर हुए विवाद के बाद बदमाशों ने ग्राहक के घर गोलीबारी की जिससे दम्पती और उनका पुत्र घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैलारा गांव में सरमन सिंह शराब ठेके पर शराब लेने गया तो उससे ठेकाकर्मियों ने 10 रुपये अधिक लिये। इस पर उनमें कुछ कहा सुनी हो गयी। इसके बाद सरमन सिंह अपने घर आ गया, लेकिन उसके दो घंटे बाद दोपहर करीब ढाई बजे हथियार लेकर 10 से अधिक बदमाश सरमन के घर पहुंच गये और उन्होंने घर में देशी पिस्तौल से गोलियां चलाई और लाठियों से सरमन के परिवार पर हमला कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि इस हमले में सरमन सिंह (50) उसकी पत्नी पिस्तादेवी (45) गोली लगने से घायल हो गये जबकि पुत्र संजू (25) पर लाठियों से वार किये। तीनों घायलों को नदबई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंंची और स्थिति का जायजा लिया। आरोपियों की पहचान की जा रही है।
उधर, इस घटना से ग्रामवासी आक्रोशित हो गये। गांव में काफी लोग इकट्ठा हो गये और आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की। गांव में तनाव देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।