महिला को बचाने के दौरान दमकल अधिकारी समेत तीन की मौत

तिरुवनंतपुरम। घरेलू कलह से परेशान होकर कुएं के अंदर छलांग लगाने वाली महिला को बचाने के चक्कर में दमकल अधिकारी समेत तीन व्यक्तियों की जान चली गई है। पुलिस ने कुएं के भीतर पानी में डूबे तीनों व्यक्तियों के शव बाहर निकलवा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
सोमवार को मिल रहे घटनाक्रम के अनुसार केरल के कोल्लम स्थित नेदुवथुर इलाके में रहने वाली 33 वर्षीय महिला अर्चना घर में चल रहे कलह के वातावरण से परेशान होकर हुए में कूद गई थी। मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों के साथ परिजनों की सूचना पर पुलिस और फायर कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे।
महिला के कुएं में कूदने की जानकारी मिलने के बाद कोटटराक्कार स्थित फायर ब्रिगेड के कर्मचारी 36 वर्षीय सोनी एस कुमार महिला को निकालने के लिए कुएं के अंदर घुस गए। इसी दौरान कुएं में कूदी महिला अर्चना की दोस्त 22 वर्षीय शिवकृष्णन भी अपनी मित्र को बचाने के लिए कुएं में उतर गई।
लेकिन महिला को बचाने के चक्कर में फायर कर्मी और शिव कृष्णन कुएं के पानी में डूब गए। काफी समय तक बाहर नहीं आने पर अन्य फायर कर्मी कुएं के अंदर उतरे और वह अर्चना, एस कुमार तथा शिव कृष्णन को बाहर निकालकर लाये,
लेकिन उस समय तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।