भूस्खलन से बाप बेटी समेत तीन की मौत- शिक्षण संस्थान किए गए बंद

भूस्खलन से बाप बेटी समेत तीन की मौत- शिक्षण संस्थान किए गए बंद

शिमला। मानसूनी बारिश लोगों पर पूरी तरह से कहर बनकर टूट रही है, राज्य में जारी बारिश के सिलसिले के बीच हुए भूस्खलन की चपेट में आकर बाप बेटी समेत तीन लोगों की जान चली गई है। नौ जनपदों में शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं, 6 जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

सोमवार को हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, आज 6 जनपदों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की वजह से जुंगा तहसील क्षेत्र के पटवार सर्कल एक उपमोहाल जोत में 35 वर्ष से वीरेंद्र कुमार पुत्र जय सिंह का मकान लैंड स्लाइड की चपेट में आकर ढह गया है। इस हादसे में वीरेंद्र कुमार और उसकी 10 वर्षीय बेटी की मौत हो गई है। इन दोनों के अलावा भूस्खलन से हुए इस हादसे में वीरेंद्र के मवेशियों की भी मौत हो गई है। घटना में वीरेंद्र की घरवाली बाल-बाल बच गई है, क्योंकि वह मकान गिरने के दौरान घर से बाहर थी।

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराते हुए बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया।

उधर शिमला के कोट खाई में भी हुई भूस्खलन की घटना में चोल गांव में रहने वाले बालम सिंह का मकान गिर गया, मलबे में दबने से बालम सिंह की पत्नी कलावती की मौत हो गई है।

लगातार हो रही घटनाओं की वजह से शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर जनपद में संबंधित प्रशासन ने शैक्षणिक शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top