मिट्टी की दीवार गिरने से तीन लोगों की हुई मौत- मचा कोहराम

मिट्टी की दीवार गिरने से तीन लोगों की हुई मौत- मचा कोहराम

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के कमरपारा गांव में गुरुवार देर रात मिट्टी की दीवार गिरने से एक महिला और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पति कर्माकर और उनकी दो बेटियां शिला (15) एवं प्रिया (10) सो रहीं थी । इसी दौरान तेज आवाज के साथ दीवार गिर गयी। पड़ोसियों ने मलबे के अंदर तलाश कर तीनों को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को डायमंड हार्बर अस्पताल लेकर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top