कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में तीन की मौत, एक घायल

कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में तीन की मौत, एक घायल

उज्जैन, मध्यप्रदेश के उज्जैन-कोटा अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर जैथल गांव के समीप शुक्रवार देर रात कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब एक बजे हुआ। दुर्घटना में राजेश रावल, आदित्य पांड्या और अभय पांड्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के इंगोरिया गांव के निवासी थे। वे आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित बगलामुखी माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। बताया जाता है कि ये सभी आपस में रिश्तेदार थे।


सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top