बेकाबू डिफेंडर ने मचाई तबाही, तीन की मौत - पांच घायल

बेकाबू डिफेंडर ने मचाई तबाही, तीन की मौत - पांच घायल

छत्तीसगढ़। शहर के बीचों-बीच तेज रफ्तार डिफेंडर कार ने रविवार को भयावह हादसा मचा दिया। कार ने बेमेतरा शहर में एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और भीड़ ने कार मालिक बंटी मालक सिंह के घर पर जमकर तोड़फोड़ कर दी।

बताया जाता है कि बेमेतरा शहर के मुख्य मार्ग पर हुई। बताया जा रहा है कि डिफेंडर वाहन तेज रफ्तार में बिना नियंत्रण के दौड़ रहा था। अचानक उसने बाइक, स्कूटी और एक पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तुरंत जिला अस्पताल बेमेतरा में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने कार मालिक बंटी मालक सिंह के घर पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ कर दी। स्थानीय पुलिस को स्थिति संभालने के लिए मौके पर पहुंचना पड़ा।

बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि हादसे में शामिल डिफेंडर वाहन को जब्त कर लिया गया है। एसपी ने कहा कि यह मामला गंभीर लापरवाही का है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से पूरे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top