ड्राइवर के किडनैप एवं मर्डर में जैश ए मोहम्मद से जुड़े तीन गिरफ्तार

ड्राइवर के किडनैप एवं मर्डर में जैश ए मोहम्मद से जुड़े तीन गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। टैक्सी ड्राइवर के अपहरण और उसके मर्डर के मामले को लेकर पुलिस ने जम्मू कश्मीर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का संबंध टैक्सी ड्राइवर के अपहरण और हत्या से जुड़ा मिला है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मोहाली पुलिस की ओर से आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े एक मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए जम्मू कश्मीर के रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया है कि पुलिस द्वारा की गई छानबीन में गिरफ्तार किए गए युवकों का संबंध टैक्सी ड्राइवर अनिल कुमार के किडनैप और मर्डर से जुड़ा हुआ निकला है।

नया गांव का रहने वाला टैक्सी ड्राइवर अनिल घर से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सवारी लेने गया था, उसके बाद उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका था। उसकी कार रोपड़ टोल पर देखी गई थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान साहिल बशीर, मुनीश सिंह और एजाज अहमद के रूप में की गई है। यह जानकारी आज पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top