बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल नहर में घुसी कार- तीनों की मौत

बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल नहर में घुसी कार- तीनों की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

लखीमपुर खीरी। सड़क पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मारने के बाद नहर में जाकर घुस गई। कार सवार अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक कई फीट उछलकर दूर जाकर गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने तीनों दोस्तों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।


शनिवार की तड़के जनपद लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में बस पर काम करने वाले हबीब, रोहित और अंशुल अपना काम पूरा करने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे।

खैरा ट्रांसपोर्ट कोठी के पास पहुंचते ही सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार हबीब और रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए अंशुल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।


हादसा होने के बाद टक्कर मारने वाले अपनी गाड़ी को मौके पर की छोड़कर फरार हो गए, जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने तीनों दोस्तों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top